वक्त की थपेड़ों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, अब तो गम को भी मैने अपना बनाया है। आसान नहीं ये जिंदगी इस बेदर्द दुनिया में-2 मैंने तो अपना इस प्यारी शराब को बनाया है। लेखिका :- Khushboo Singh सहयोग :- R.S. Sikarwar
आज मेरे द्वारा लिखी हुई एक दर्द भरी शायरी:– मेरे दिल में कितना दर्द छुपा है, ये सिर्फ मैं जानती हूँ, मोहब्बत में मुश्किलें कितनी आती है, सब समझाती हूँ, मिले आपको वही जिसे आप चाहो - 02 मिलता है प्यार उन्हें जो खुशनसीब होते है, ये मै मानती हूँ। लेखिका:– Khushboo Singh सहयोग:– R.S. Sikarwar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें